Home » फर्जी दस्तावेज से नियुक्ति पाने पर सेडमैप की ईडी अनुराधा सिंघई पर केस दर्ज

फर्जी दस्तावेज से नियुक्ति पाने पर सेडमैप की ईडी अनुराधा सिंघई पर केस दर्ज

भोपाल जिला अदालत के आदेश पर दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

भोपाल। मध्यप्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) की कार्यकारी निदेशक (ईडी) अनुराधा सिंघई के खिलाफ फर्जी दस्तावेज से नियुक्ति पाने के मामले में धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला भोपाल जिला न्यायालय के आदेश पर एमपी नगर पुलिस ने दर्ज किया है। एमपी नगर पुलिस के अनुसार अनुराधा सिंघई सेडमैप की कार्यकारी निदेशक हैं।

आरटीआई के जरिए राजेश मिश्रा नाम के व्यक्ति ने जब अनुराधा सिंघई की नियुक्ति के दस्तावेज निकाले तो पता चला कि सिंघई ईडी पद के लिए निर्धारित अर्हता को पूरा नहीं कर रही थीं।

उन्होंने निर्धारित अर्हता पूरी करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर लगाए थे, जिसके आधार पर उन्हें नियुक्ति मिली है। राजेश मिश्रा ने आरटीआई में मिले दस्तावेजों के आधार पर भोपाल कोर्ट में परिवाद दायर किया था, जिसके बाद कोर्ट ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान करने के आदेश एमपी नगर पुलिस को दिए हैं। पुलिस अब मामला दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

पहले भी विवादों में रहा सेडमैप

सेड मैप में नियुक्तियों को लेकर पहली बार विवाद नहीं हुआ है। इसके पहले भी एक अन्य ईडी की नियुक्तियों को लेकर पुलिस मामला दर्ज किया था। अनुराधा सिंघई दूसरी ईडी हैं, जिन पर केस दर्ज हुआ है। सिंघई की नियुक्ति के समय भी पक्षपात के आरोप लगाए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अनुराधा सिंह की नियुक्ति के बाद सेडमैप द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में की गई नियुक्तियों को लेकर सवाल उठे थे।

Case filed against Sedmap’s ED Anuradha Singhai for getting appointment with fake documents.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd