Home » किसान की मौत के 17 महीने बाद भाई-बहन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

किसान की मौत के 17 महीने बाद भाई-बहन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

गुनगा क्षेत्र के ग्राम कलारा का मामला,जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद

भोपाल । गुनगा थाना पुलिस के एक किसान की मौत होने के 17 महीने बाद उसके भाई और बहन के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था। उसमें संपत्ति के मामले में बड़े भाई और बहन द्वारा उसे लगातार परेशान करने के कारण इस तरह का कदम उठाने की बात लिखी थी। गुनगा थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम कलारा में रहने वाले 40 वर्षीय किशन सिंह ठाकुर खेती करता था। पुश्तैनी जमीन में वह अपने हिस्से की जमीन पर किसानी किया करता था। जमीन के बंटवारे को लेकर उनका परिवार में विवाद चल रहा था। इस वजह से परिवार में आए दिन कलह होती थी। जमीन को लेकर अक्सर किशन को उसका बड़ा भाई हरनाम सिंह ठाकुर और बहन सजलबाई परेशान करते थे। इससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था। इसके चलते उसने 25 फरवरी 2022 को फांसी लगा ली थी।

सुसाइड नोट की जांच के बाद दर्ज हुआ मामला: तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला था। उसमें बड़े भाई और बहन द्वारा जमीन को लेकर उसे लगातार परेशान करने पर इस तरह का कदम उठाने की बात लिखी थी। सुसाइड नोट को हस्तलेखा विशेषज्ञ के पास भेजकर जांच कराई गई थी। जांच में पत्र मरने से पहले किशन सिंह द्वारा ही लिखे जाने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद शनिवार को आरोपी हरनाम सिंह और सजलबाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है।

Case filed against brother and sister 17 months after farmer's death

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd