गुनगा थाना क्षेत्र में कल दिन में हुआ हादसा, भोपाल की रहने वाली थी महिला
भोपाल। गुनगा थाना क्षेत्र में कल दिन में हुए एक हादसे में महिला की मौत हो गई है, जबकि उसके पति और बच्चों को मामूली चोट आई है। महिला पति के साथ बाइक पर पीछे बैठी हुई थी। महिला की बाइक को भोपाल से गुनगा की तरफ जा रही कार ने सामने से तेज ठोकर मारी थी। गुनगा थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि रैकवार पत्नी जालम सिंह (32) भोपाल के शंकराचार्य नगर की रहने वाली थी। वह कल किसी कार्य से बैरसिया गई थी। दोपहर दो बजे पति के साथ बाइक से वापस घर लौट रही थी।
महिला का पति बाइक चला रहा था। बाइक जब लालघाटी में मामा ढाबा के पास पहुंची थी, तभी भोपाल से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक में पीछे बैठी महिला उछलकर सड़क पर मुंह के बल गिर गई। हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोट लगी थी।
आनन-फानन में पुलिस महिला को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंची, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Car collision caused the woman sitting behind the bike to jump and fall on the road, death.
kaar kee takkar ne baik mein peechhe baithee mahila uchhalakar sadak par giree, maut.
Swadesh.in News Portal Bhopal, Bhopal News, MP News, MP Breaking News, Swadesh Bhopal, Swadesh News Paper Bhopal, Swadesh in , CM Shivraj Singh chouhan, Dr Narottam Mishra , Bhopal Breaking News, Swadesh TV , Swadesh News, Swadesh.in