Home » आतंकियों के खात्मे का अभियान तेज, तीन जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी

आतंकियों के खात्मे का अभियान तेज, तीन जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी

  • जम्मू संभाग के किश्तवाड़ और उधमपुर तथा कश्मीर संभाग के अनंतनाग में सर्च अभियान चौथे दिन भी जारी है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में इस दौरान सेना आतंकियों की तलाश के लिए तीन बड़े अभियान चला रही है। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ और उधमपुर तथा कश्मीर संभाग के अनंतनाग में सर्च अभियान चौथे दिन भी जारी है। इससे पहले अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के अहलान गडूल जंगलों में मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की गोलीबारी से दो जवान शहीद हो गए थे। जबकि एक नागरिक की मौत हो गई थी।

पुलिस ने गिरफ्तार किए नौ मददगार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के नौ मददगार गिरफ्तार किए, जो आतंकियों को आसपास के इलाकों, मार्गों की जानकारी उपलब्ध कराने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम करते थे। ये आतंकी मददगार तीन जिलों कठुआ, ऊधमपुर और डोडा में सक्रिय थे और पाकिस्तान में अपने हैंडलरों के भी लगातार संपर्क में थे।

छह आतंकियों के छिपे होने की आशंका

बसंतगढ़ के खनेड़ इलाके में रविवार को हुई मुठभेड़ के बाद आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने सोमवार को दिनभर तलाशी अभियान जारी रखा।
जंगल में धंधु होने के कारण सुबह के समय अभियान में परेशानी हुई। 11 बजे के बाद मौसम में सुधार आया। सुरक्षाबल जंगलों के साथ ही लोगों से भी पूछताछ कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार आतंकियों के समूह में चार से छह आतंकी हो सकते हैं। ये आतंकी एक से दूसरे स्थान पर जाकर छिप रहे हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd