आज शाम भी शपथ दिलाए जाने की अटकलें, लेकिन तय नहीं
भोपाल। शिवराज कैबिनेट का विस्तार फिलहाल एक बार और टल गया है। मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चार पद रिक्त हैं, लेकिन दो नामों पर सहमति के बाद दो अन्य नामों पर सहमति नहीं बनी है। रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के नाम पर भाजपा के सभी दिग्गज सहमत हैं, लेकिन खरगापुर से भाजपा विधायक राहुल लोधी को मंत्री बनाए जाने पर वरिष्ठ विधायकों के नाराज होने, जालम सिंह पटेल को मंत्री बनाए जाने से एक ही घर में केंद्र सरकार के मंत्री और राज्य सरकार के मंत्री होने से भी विधायकों में असंतोष पनपने की आशंका जताई जा रही है।
बुंदेलखंड से लोधी समाज के विधायक को ही मंत्री बनाया जाना तय किया गया है। वहीं मालवा से एक मंत्री बनाए जाने का पेंच फंस गया है। चौथे पद के लिए आदिवासी नेता को मंत्री बनाए जाने के बीए गोहद से भाजपा उम्मीदवार बनाए गए लाल सिंह आर्य को मंत्री बनाए जाने की मांग शुरू हो गई है। तर्क दिया जा रहा है कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भाजपा की स्थिति इससे मजबूत होगी। वहीं निमाड़ से आदिवासी को मंत्री बनाए जाने के स्थान पर इंदौर शहर से विधायक रमेश मेंदोला को मंत्री बनाए जाने की मांग हो रह है।
ऐसे में नामों की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। आज देर शाम मुख्यमंत्री के भोपाल पहुंचने पर मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन राज्यपाल तीन दिन के लिए बाहर जा रहे हैं। ऐसे में बिना राज्यपाल के मंत्रियों को शपथ नहीं दिलाई जा सकती है। कुल मिलाकर मंत्रिमंडल विस्तार फिलहाल आगे बढ़ गया है।
Cabinet expansion likely to be postponed again, governor out.