- निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर जाने से कुछ वाहन मलबे में दबे होने की आशंका है।
जयपुर । राजस्थान में जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात एक निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर जाने से कुछ वाहन मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि एक निर्माणाधीन इमारत बृहस्पतिवार को अचानक गिर गई। उन्होंने कहा कि मलबे को हटाने के लिये जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जा रहा है और मलबे में दबे क्षतिग्रस्त वाहनों को निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव का काम जारी है।
रेस्क्यू और बचाव कार्य जारी
हादसे के बाद आनन-फानन में स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है। बुल्डोजर की मदद से इमारत का मलबा हटाया जा रहा है। दूसरी तरफ पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में कितने लोग थे। वहीं, इस घटना में कैजुअल्टी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
जानकारी के मुताबिक, मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं और मौके पर बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाया जा रहा है। कई अधिकारी मौके पर घटना के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।