प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ब्रिक्स सम्मलेन होने के लिए साउथ अफ्रीका गए हुए है। इस दौरान आज समिट के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पीएम चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हाथ मिलाते हुए नज़र आये। इस दौरान दोनों राजनेता आपस में बात करते हुए भी नजर आये।
इस बैठक में पीएम ने ब्रिक्स में शामिल होने वाले नए देशों को न्यौता मिला उन्हें बधाई भी दी। उन्होंने कहा- भारत ने ब्रिक्स में विस्तार का हमेशा समर्थन किया। इन सभी देशों से हमारे गहरे और ऐतिहासिक रिश्ते हैं। मुझे खुशी है कि 3 दिन की बैठक में कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। ब्रिक्स का विस्तार ये जाहिर करता है कि दुनिया के बड़े संगठनों को समय के साथ बदलना चाहिए। वहीं, जो भी देश पहले फेज में इस संगठन से नहीं जुड़ पाए हैं, उनको इसकी सदस्यता दिलाने के लिए भारत अपना योगदान देगा।
गौरतलब है, भारत द्वारा भेजे गए चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग के बाद दुनिया भर के कई देशों की तरफ से उन्हें बधाइयाँ दी जा रही है। जिसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने उन्हें बहुत उत्साह के साथ बधाइयाँ दी।