देर रात आए यादव के साथ हुई टीम बीजेपी की मीटिंग
भोपाल। इलेक्शन के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह की प्लान पर एक्शन के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक शनिवार देर रात तक प्रदेश कार्यालय में हुई। प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव इस बैठक में शामिल होने के लिए रात में पहुंचे हैं और उनके आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर समेत प्रदेश संगठन के नेताओं की बैठक हुई।
इस बैठक में समितियों के प्रारूप को केंद्रीय मंत्री शाह की मंजूरी मिलने के बाद यादव और वैष्णव ने उसमें शामिल सदस्यों के बारे में जानकारी दी तथा इन समितियों द्वारा किए जाने वाले काम के बारे में भी चर्चा की। बैठक में खास तौर पर एससी एसटी, एनआरआई, गोसेवक, किसान, चुनाव आयोग और बस्तियों में होने वाले कामों को लेकर बनाई समितियों पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा चुनाव संचालन समिति, मेनिफेस्टो समिति समेत अन्य समितियों पर भी चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जिलों में जिला चुनाव प्रभारी की नियुक्ति को लेकर पूर्व में हुई चर्चा पर भी विचार विमर्श किया गया।
सोशल मीडिया और आईटी सेल की और तेज होगी धार
भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी ने बीजेपी की मीडिया टीम को पावरफुल बनाने के लिए पिछली बार ली गई मीटिंग का फॉलोअप भी लिया है। इनके द्वारा सोशल मीडिया और आईटी सेल की धार और तेज करने के लिए तैयार किए गए प्लान से दोनों टीमों के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया और इसमें विपक्ष पर हमले करने के लिए हर पल एक्टिव मोड में रहने को कहा गया।
चुनाव प्रबंधन कार्यालय का भूमिपूजन
इधर रविवार सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समति के कार्यालय का पूजा पाठ कर शुभारंभ किया गया। रविवार सुबह चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्र्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
मछुआरा प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन आज प्रदेश कार्यालय में
प्रदेश चुनाव प्रभारी ने मछुआरों के नाम समिति बनाने का फैसला दिया है उसी परिप्रेक्ष्य में प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन 23 जुलाई को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया है। सम्मेलन को प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री एवं मछुआरा प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी नंदिनी मरावी, प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कैलाश विनय, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बाबूलाल चौहान भोई, प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी सहित जिला संयोजक और प्रदेश भर के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
BJP’s election management committee formed, Yadav, Vaishnav and Tomar told Shah’s acting plan.