108
- 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की जो सुविधा दी गई है ।
भोपाल । आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और केंद्रीय रेल मंत्री व मप्र भाजपा के चुनाव सह प्रभारी अश्विन वैष्णव ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की जो सुविधा दी गई है, उसका अधिक से अधिक लाभ मतदाताओं को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। गौरतलब है कि प्रदेश में 11 लाख 40 हजार ऐसे मतदाता हैं। भाजपा में टिकट वितरण को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि इतने बड़े राजनीतिक दल में इस तरह की मतभिन्नता होना अस्वाभाविक नहीं है। हमारे यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था है। कार्यकर्ता अपने मन की बात रख रहे हैं, लेकिन नाराजगी जैसी कोई चीज नहीं है।