गुरुग्राम। बिगबॉस विजेता एल्विश यादव ने हाल ही में ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें वो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे है। इस अवसर सीएम खट्टर ने एल्विश यादव को जीत के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने मनोहर लाल खट्टर ने एल्विश यादव के साथ इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है। बिग बॉस विजेता आज संत कबीर कुटी (मुख्यमंत्री आवास) पर सीएम से मिलने पहुंचे थे जहाँ फूलो का गुदस्ता देकर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
बता दें, एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में एक वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी। जिसके बाद उनके स्टाइल और वन लाइनर को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके साथ ही बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई वाइल्ड कार्ड विजेता बना।