नई दिल्ली। लोकसभा में एक लम्बी बहस के बाद आखिरकार ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ बिल लोकसभा से पास हो गया। इसपर पर्चियों के माध्यम से वोटिंग कराई गई और समर्थन में 454 वोट डाले गए जबकि दो वोट विरोध में पड़े। वहीं इस बिल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से सांसदों ने महिला आरक्षण को लेकर अपनी-अपनी बात रखी।
गौरतलब है कि महिला आरक्षण बिल पर ज्यादातर विपक्षी नेताओं ने अपना समर्थन दिया है। साथ ही इसे जल्द लागू करने और ओबीसी कोटा शामिल करने की मांग भी रखी है। हालांकि आज दिन भर इस बिल पर विपक्ष के दावों का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी, अर्जुन मेघवाल समेत अन्य नेताओं ने जवाब दिया।
वहीं इस बिल को राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मेरी नजर में एक चीज इस विधेयक को अपूर्ण बनाती है जो है ओबीसी कोटा नहीं होना। मैं चाहता हूं कि इस विधेयक में ओबीसी आरक्षण को शामिल किया जाना चाहिए था। यह बहुत जरूरी है कि भारत की आबादी के एक बड़े हिस्से, महिलाओं के बड़े हिस्से की आरक्षण तक पहुंच होनी चाहिए। जो की इस विधेयक में शामिल नहीं किया गया है।
इसके साथ ही कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पर चर्चा के दौरान इस बिल को तुरंत लागू मांग की और बताया कि ये ही पूर्व पीएम राजीव गांधी का सपना है यह क्षण उनके लिए मार्मिक है।