मध्यप्रदेश के खजुराहो से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन को में बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है।
गौरतलब है, इंडिया गठबंधन के तहत सपा को खजुराहो से लोकसभा में मध्यप्रदेश में एकमात्र सीट मिली थी। लेकिन अब एकमात्र सीट पर भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है, जो कि इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नामांकन फॉर्म में प्रत्याशी के हस्ताक्षर नहीं होने के वोटर लिस्ट की प्रमाणित कापी नहीं होने के कारण फॉर्म निरस्त हो गया है। वहीं नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की आखिरी तारिक और समय 3 बजे तक निर्धारित थी। वहीं सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पन्ना कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे थे।
वहीं दूसरी ओर नामांकन रद्द होने के चलते मीरा यादव के पति दीपनारायण यादव ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जानबूझकर उनका नामांकन रिजेक्ट किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट जाने की भी बात कही। आपको बता दें कि खजुराहो से सपा ने हाल ही में अपना प्रत्याशी बदलकर मीरा दीपक यादव को टिकट दिया था। इससे पहले सपा ने मनोज यादव को टिकट दिया था, लेकिन दो दिन बाद ही उनका टिकट काटकर मीरा यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया।
खजुराहो लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। इसके लिए उम्मीदवारों ने 4 अप्रैल तक अपना नामांकन दाखिल किया है। जानकारी के मुताबित नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक कुल 19 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। मुख्य रूप से इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा और सपा उम्मीदवार मीरा यादव के बीच मुकाबला माना जा रहा था।