- सभी प्रदेश के अध्यक्षों और विधायल दल के नेताओं को आया है बुलावा
- भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को हटाया जा चुका है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त हो चुके हैं। आज गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधायल दल के नेताओं को बुलाया गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंच चुके हैं। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में मिलने वाले दिशानिर्देश के अनुसार प्रदेश कांग्रेस द्वारा कार्य योजना बनाई जाएगी।
मध्यप्रदेश में लोकसभा की तैयारी शुरू
केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देशों के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नवागत प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पहले ही लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर चुके हैं। जीतू पटवारी ने कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठनों के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और मोर्चा-प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ बैठक कर सबको पार्टी के पक्ष में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान केंद्र चिन्हित करके काम करने के निर्देश पहले ही दे चुके हैं। वहीं पुरानी प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। नवीन कार्यकारिणी जल्द ही गठित की जाएगी, ताकि पार्टी संगठन का कामकाज भी सुगमता से किया जा सकें।