पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बजौर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ सोमवार को पोलियो प्रोटेक्शन टीम पर IED हमला हुआ। जिसमें 5 पुलिस अधिकारियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हुए हैं। बाजौर जिले के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी अनवर उल हक ने बताया कि पोलियो विरोधी अभियान ड्यूटी के लिए लगभग 25 पुलिसकर्मियों को ले जा रहे एक पुलिस ट्रक को आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से निशाना बनाया गया।
इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। वहीँ, अन्य पोलियो प्रोटेक्शन टीम को अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि, अभी तक बम धमाके की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। आपको बता दें, जिस जगह पुलिस टीम को निशाना बनाया गया, वह बाजौर का मामुंद इलाका है और यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। साल 2021 में जब से अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आया है, तब से पाकिस्तान में अफगानिस्तान से सटी इस सीमा पर हमले बढ़ गए हैं।