- ग्रामीणों ने पटना मुख्य नहर में गिरी हुई कार को देखा। इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन को दी।
दाउदनगर (औरंगाबाद)। औरंगाबाद जिले में मंगलवार को दाउदनगर थाना क्षेत्र के बारुण नहर रोड पर चमन बिगहा के पास हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पूर्वाह्न में ग्रामीणों ने पटना मुख्य नहर में गिरी हुई कार को देखा। इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन को दी।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। बताया गया कि हादसे के वक्त कार में सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में एक किशोर भी शामिल है। यह कार कब नहर में गिरी, कहां से आ रही थी, मृतक कहां के हैं। यह अभी ज्ञात नहीं है। पुलिस पता करने में लगी हुई है।
पुलिस का कहना है कि मृतकों के कपड़े से लग रहा है कि वे किसी धार्मिक स्थल की यात्रा व पूजा कर घर लौट रहे होंगे। इस दौरान अनियंत्रित होकर कार नहर में गिर गई और डूबने से सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
पटना जा रहे थे कार सवार!
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संभवत: कार सवार पटना जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी प्राथमिक जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे कैसे हुआ इस बारे में भी जांच की जा रही है।