गाजा शहर में अल-अहली अस्पताल में बीतें मंगलवार को एक जोरदार विस्फोट हुआ। जहां कई घायल व्यक्ति और अन्य फिलिस्तीनी 500 लोगों की मृत्यु हो गयी। जिसके बाद आज अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन इजरायल पहुंचे है। उन्होंने पहुँचते ही नेतन्याहू को गले लगाकर सांत्वना दी।
हमास के नियंत्रण वाले स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सैकड़ों लोगों की जान चली गई। जहां हमास ने इस घटना के लिए इजराइली हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया, वहीं इजराइली सेना ने इसका कारण एक रॉकेट बताया, जिसे फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने मिसफायर कर दिया था। मंगलवार को गाजा के एक अस्पताल में हुए विस्फोट के संबंध में, व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन “क्रोधित और गहरा दुखी हैं”।
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस्राइल दौरे के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का शुक्रिया जताते हुए कहा, “धन्यवाद राष्ट्रपति महोदय…. आज, कल और हमेशा इज़राइल के साथ खड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।” पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “7 अक्तूबर को हमास ने एक ही दिन में 1400 इस्राइलियों की हत्या कर दी….7 अक्तूबर, एक और दिन है जो बदनामी में रहेगा। राष्ट्रपति महोदय, आपने सही कहा कि हमास ISIS से भी बदतर है। हमास को हराने के लिए सभ्य दुनिया को एकजुट होना होगा।”