Home » राष्ट्रीय पार्क वन विहार में आयोजित मैराथन दौड़ में बाघों को बचाने के लिए दौड़े भोपालवासी

राष्ट्रीय पार्क वन विहार में आयोजित मैराथन दौड़ में बाघों को बचाने के लिए दौड़े भोपालवासी

विश्व बाघ दिवस: वन विभाग ने वन और वन्यप्राणियों के संरक्षण के लिए आमजन को किया जागरूक

भोपाल। राजधानी के राष्ट्रीय पार्क वन विहार में शनिवार को विश्व बाघ दिवस पर ‘रन फॉर टाइगर’ के निमित्त वन विभाग और राष्ट्रीय मानव संग्रहालय द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 135 महिला और 445 पुरूषों सहित कुल 580 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बाघों, वन्यप्राणियों एवं वन संरक्षण के लिए आम नागरिकों के मध्य जागरूकता फैलाने के लिए ‘रन फॉर टाइगर’ मैराथन का आयोजन वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल द्वारा किया गया। इस मैराथन का उद्देश्य बाघों के प्रति संरक्षण का भाव उत्पन्न करना था। मैराथन दौड़ में विजेता 6 महिला और 6 पुरूष प्रतिभागियों को वन विभाग वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरूस्कार वितरित किए गए।

मैराथन दौड़ के लिए पंजीयन वन विहार के गेट क्रमांक-2 प्रेमपुरा घाट पर प्रात: प्रात: 5:30 बजे से प्रारंभ हुआ, पंजीयन के बाद प्रतिभागियों को वन विभाग द्वारा टी-शर्ट और बैच उपलब्ध कराएं गए। दौड़ प्रतियोगिता 7 बजे वन विहार के भदभदा रोड स्थित द्वार क्रमांक-2 से शुरू होकर भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, स्मार्ट सिटी तिराहा, जनजातीय संग्रहालय तिराहा से आगे मानव संग्रहालय पहुंची और वहां से वन विहार के प्रवेश द्वार क्रमांक-1 पर आकर पूरी हुई। इस मौके वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। मोटरसाइकिल पर सवार अमले ने पूरी रन की निगरानी की।

-बाघ जैसी ऊर्जा के साथ दौड़े 580 प्रतिभागी
युवा प्रतिभागियों ने बाघ जैसी ऊर्जा के साथ हरियाली भरे और मनमोहक रास्तों पर दौड़ लगाकर बाघ समेत सभी वन्यप्राणियों के संरक्षण का संदेश दिया। इस दौड़ में प्रोफेशनल धावकों के साथ ही शहर के युवा, टाइगर प्रेमी और वन विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी भी शामिल हुए। इस दौड़ में 580 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से असीम श्रीवास्तव प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक मध्यप्रदेश, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, वहीं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी सत्यानंद, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी शुभरंजन सेन, वन विहार की डायरेक्टर, पद्माप्रिया बालकृष्णन्, वन संरक्षक वन वृत्त भोपाल राजेश खरे, डीएफओ आलोक पाठक, एसडीएफओ आरएस भदौरिया, समरधा वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवपाल पंडाग्रे, सेवानिवृत क्षेत्रपाल देवेन्द्र प्रसाद शर्मा सहित वन विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

-विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत
दौड़ प्रतियोगिता में महिला व पुरूष दोनों को क्रमश: 6-6 श्रेणी में पुरुस्कार वितरित किए गए।महिला श्रेणी में निशा बिंद,मनिषा, वर्षा, अंशु, भगवती दांगी और प्राची पाटीदार। इसी प्रकार पुरुष श्रेणी में अंकित कुमार, अमरदीप पाल, कार्तिक कुमार, सतीश कुमार, यश शर्मा और शक्ति धाकड़ ने क्रमश: पहले से छठवां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd