Home » विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रुप से एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु भोपाल पुलिस ने निकाला महा फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रुप से एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु भोपाल पुलिस ने निकाला महा फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज दोपहर सेंट्रल लायब्रेरी से पैदल फ्लैग मार्च एवं लाल परेड मैदान से वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने हेतु प्रेरित करना, शहर में सुरक्षा का माहौल बनाए रखना, एवं गुंडों, बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल उत्पन्न करना था, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस करते हुए जिम्मेदार एवं जागरूक होकर निर्भीक व निष्पक्ष मतदान कर सके।

पैदल फ्लैग मार्च:-

पैदल फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री रामशरण प्रजापति, पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रियाज इक़बाल, पुलिस उपायुक्त ट्रैफ़िक श्री पद्म विलोचन शुक्ल एवं अन्य अधिकारियों के साथ दोपहर 12:30 बजे सेंट्रल लायब्रेरी ग्राउंड से आरंभ किया जाकर इतवारा, बुधवारा चौराहा, थाना तलैया चौराहा होते हुए लिली टॉकीज, जिंसी तिराहे होते हुए वापस शब्बन चौराहा से होते हुए लाल परेड पर समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा जीत की ओर....तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत के करीब

पैदल फ्लैग मार्च एक घण्टे में लगभग 5 किलोमीटर दायरे के संवेदनशील इलाक़ों में निकाला गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश पुलिस, SSB, CRPF, CAPF, एवं जिला पुलिस बल समेत लगभग 1800 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे।

वाहन फ्लैग मार्च-

वाहनों से फ्लैग मार्च का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री गोस्वामी के नेतृत्व में समस्त अधिकारियों एवं फोर्स के साथ लाल परेड मैदान से लगभग 02:00 बजे प्रारम्भ हुआ, जो कि मालवीय नगर, रोशनपुरा होते हुए लिंक रोड 1, अर्जुन नगर तिराहे, 5 नंबर स्टॉफ, 6 नंबर, सुभाष स्कुल होते हुए मानसरोवर तिराहा, प्रगति, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज होते हुए, रचना नगर गौतम नगर, सुभाष नगर होते हुए प्रभात चौराहा से वापस ओवर ब्रिज होते हुए मैदा मिल, डीबी माल के सामने से होते हुए पुरानी जेल होते हुए वापस लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश के दिल में एक बार फिर शिव'राज', हर तरफ जीत का जश्न, शिवराज, सिंधिया और तोमर ने की मुलाकात

उक्त फ्लैग मार्च करीब 18 किलोमीटर के दायरे मे 2 घंटे में निकाला गया, जिसमें रुद्र, थाना मोबाइल, जिप्सी, बस समेत लगभग 80 वाहनों में अर्ध सैनिक बल, केंद्रीय बल तथा जिला पुलिस बल समेत लगभग 1800 अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd