प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीबों का कल्याण करते हुए मुफ्त राशन योजना की अवधि पांच साल तक बढ़ाने की घोषणा की गयी है। इसके बाद बीजेपी मध्य प्रदेश के उन पांच करोड़ लोगों तक पहुंचने में सफल होगी जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इसको लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी ने कार्य योजना तैयार कर ली है। पार्टी कार्यकर्ता भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से गरीबी रेखा के राशन कार्ड धारकों और पात्रता पर्ची के माध्यम से राशन प्राप्त करने वाले परिवारों तक पहुंचेंगे और उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
बता दें, कोरोना संक्रमण की कठिन परिस्थितियों में अप्रैल 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई, जो अभी भी चालू है। इसके तहत जरूरतमंद पात्र लाभार्थियों को पांच किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अब इस योजना को पांच साल के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री मोदी की मुफ्त राशन योजना मध्य प्रदेश के पांच करोड़ गरीबों की मदद के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होगी।
मप्र तब और अब
वर्ष 2002-03
राशन लाभार्थी परिवार- 52.04 लाख
उचित मूल्य दुकानें – 18,688
पहुंच विहीन राशन दुकानें- 2965
खाद्यान्न वितरण- एक लाख 28 हजार 415 मीट्रिक टन
मप्र में गरीब कल्याण का रिपोर्ट कार्ड
पांच वर्ष में 1.36 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से मुक्त हुए।
प्रतिव्यक्ति आय 1.40 लाख हुई।
गरीब कल्याण अन्न योजना में पांच करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन।
प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 44 लाख परिवारों को पक्का मकान।