देशभर में इन दिनों दिवाली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। ऐसे में केंद्र सरकार कर्मचारियों दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने की घोषणा की है। मंगलवार (17 अक्टूबर) को लिए गए फैसले के मुताबिक, कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर 30 दिन की बेसिक सैलरी के बराबर पैसा दिया जाएगा।
पीटीआई के मुताबिक बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये तय की गई है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इस गैर-उत्पादकता से जुड़े बोनस (तदर्थ बोनस) का लाभ ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के अंतर्गत आने वाले सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को दिया जाएगा। ये कर्मचारी आमतौर पर किसी उत्पादकता से जुड़ी बोनस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं होते हैं। इसके अलावा, बोनस केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारियों के लिए स्वीकार्य होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता बढ़ाकर दिवाली का तोहफा भी दे सकती है। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना है, जिसके बाद कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।