मोदी सर्कार ने किसानों को दिवाली से पहले बड़ा फैसला लेकर किसानों को बड़ा तोहफा दिया। केंद्रीय कैबिनेट की ओर से बड़ा फैसला आया है कि किसानों को सब्सिडी जारी रहेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सरकार किसानों के लिए समर्पित है। रबी फसलों पर सब्सिडी का भी बड़ा ऐलान किया गया है। 4500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।
इस फैसले से किसानों को काफी राहत मिलेगी। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती हुई फर्टिलाइजर की तेजी से बढ़ रही कीमतों का खामियाजा भारत के किसानों को नहीं उठाना पड़ेगा और उन्हें खाद रियायती दरों पर मिलती रहेगी. हालांकि सरकारी खजाने पर इससे 22,303 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद कहा कि न्यूट्रिएंट बेस्ट सब्सिडी (एनबीएस) पॉलिसी के तहत फिक्स किए गए रेट रबी के सीजन के लिए एक अक्टूबर से 31 मार्च 2024 तक रहेंगे।
न्यूट्रिएंट बेस्ड फर्टिलाइजर के तहत किसानों को सस्ते दामों पर खाद उपलब्ध कराने के लिए सरकार महंगे खाद को सस्ते दाम बेचने के लिए सब्सिडी देती है। खाद बनाने वाली कंपनियों को अपनी तरफ से पैसा देती है। एनबीएस के तहत नाइट्रोजन (एन), फॉस्फोरस (पी), पोटाश (के) और सल्फर (एस) के लिए सब्सिडी दरें तय की जाती है। आगामी रबी सीजन के लिए नाइट्रोजन पर प्रति किलो 47.2 रुपए, फॉस्फोरस पर 20.82 रुपए, पोटाश पर 2.38 रुपए और सल्फर पर 1.89 रुपए प्रति किलो सब्सिडी दी जाएगी।