अगस्त माह के खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी है जिसके बाद सितम्बर की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अगर आने वाले महीने में आपको भी कोई काम है तो एक बार बैंक जाने से पहले सितम्बर माह की सूची देख ले जिसके बाद ही बैंक जाने की प्लानिंग करे।
हालांकि आधुनिकता के इस दौर में अधिकतर काम ऑनलाइन ही किये जा सकते है। लेकिन कई बार कुछ ऐसे भी काम होते है जिसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत पड़ती है। इस साल सितम्बर महीने में कुल 17 दिनों की छुट्टियां पड़ रही ही है। जिसकी सूची भी रिज़र्व बैंक की तरफ से जारी कर दी गई है।
18 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे)
20 अगस्त: तीसरा रविवार
26 अगस्त: महीने का चौथा शनिवार
27 अगस्त: महीने का चौथा रविवार
28 अगस्त: पहला ओणम (केरल में बैंक बंद रहेंगे)
29 अगस्त: तिरुवोनम (केरल में बैंक बंद रहेंगे)
30 अगस्त: रक्षा बंधन (जयपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)
31 अगस्त: रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/ (रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंPang-Lhabsol के कारण गंगटोक, देहरादून, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे)
हालांकि ये सभी छुट्टियां अलग अलग जोन के हिसाब से होगी। कुछ क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ सभी सार्वजनिक छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे। क्षेत्रीय छुट्टियाँ संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय की जाती हैं। जिसके बारे में रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी नहीं दी है।