नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी आई है। इसे देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने भारत आने वाली और यहां से जाने वाली शेड्यूल वाणिज्यक अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन पर लगे प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2021 तक कर दिया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह प्रतिबंध उन अंतरराष्ट्रीय विमानन सेवाओं और उड़ानों पर लागू नहीं किया जाएगा, जो विशेष रूप से नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा अनुमोदित हैं।
वहीं, गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जो एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी होंगे और 30 अप्रैल, 2021 तक लागू रहेंगे। देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 40,715 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 199 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है।