Home » अयोध्या : राममंदिर में लगेगी कर्नाटक के मूर्तिकार योगीराज की बनाई प्रतिमा, जानिये क्या है इसकी विशेषताएं

अयोध्या : राममंदिर में लगेगी कर्नाटक के मूर्तिकार योगीराज की बनाई प्रतिमा, जानिये क्या है इसकी विशेषताएं

अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में स्थापना के लिए मैसूर स्थित अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई राम लला की मूर्ति का चयन किया गया है।। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार मूर्ति में पांच साल पुराने राम लला को दर्शाया जाएगा और इसका वजन 150 किलोग्राम से 200 किलोग्राम के बीच होगा।

मूर्ति को 17 जनवरी को नए मंदिर में ले जाया जाएगा। राय ने घोषणा की कि राम लला की वर्तमान मूर्ति को भी नए मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा। योगीराज की मूर्ति के चयन की घोषणा राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा एक्स पर की गयी थी। जिसपर औपचारिक घोषणा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा की गयी है।

बता दें कि नीले रंगे की रामलला की मूर्ति है बनाई गई है। जिसमें रामलला को खड़े हुए धनुष-बाण लिए दिखाया गया है। रामलला की मूर्ति को बनाने के लिए राजस्थान व कर्नाटक की शिला से तैयार किया गया है। कर्नाटक की श्याम शिला व राजस्थान के मकराना संगमरमर शिला है जो काफी कठोर होती है और इसपर आकृति जब बनकर तैयार होती है तो वो काफी सुंदर लगती है। इसकी चमक सदियों तक रहती है इनकी आयु लंबी होती है।योगिराज द्वारा बनाई यह मूर्ति राममंदिर ट्रस्ट के 15 सदस्यों में से 11 सदस्यों को बेहद पसंद आयी है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd