Home » अयोध्या : पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, दलित के घर पी चाय

अयोध्या : पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, दलित के घर पी चाय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन , आज भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के साथ कई करोड़ की सौगात दी। अयोध्या में पीएम मोदी ने 15 किमी लंबा रोड करने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने अमृत भारत और वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई।

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया। इस बीच पीएम मोदी ने निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया। उन्होंने खुद न्यौता लिखकर परिवार को सौंपा। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपात राय तथा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।

Also Read: अयोध्या के साथ काशी में भी 22 जनवरी को मनेगा महाउत्सव, संघ के स्वयंसेवक दिन-रात कर रहे मेहनत

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के जरिए ही अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित एक दलित बस्ती में पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने दलित मीरा के घर पहुंचे और उनके हाथ की चाय पी। राम मंदिर के फोटो पर ऑटोग्राफ दिया। आपको बता दें, हवाई अड्डे के चरण एक को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा।

#AyodhyaUpdateayodhyaayodhya airportayodhya ram mandirAyodhya Visit Newscm yogilatest newspm modiPM Modi in AyodhyaPM Modi NewsPM Modi went to scheduled cast woman homePM Narendra Modi in AyodhyaPM Narendra Modi inaugurated airport in AyodhyaPM Narendra Modi Road show in AyodhyaPM Narendra Modi showed green flag to trains in AyodhyaRam MandirRam Mandir Ayodhyaram mandir trust

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd