चलते युवकों को ऑटो से कट मारा, पूछा तो दोस्तों को बुलाकर की मारपीट
भोपाल। राजधानी के पुराने शहर में एक विशेष समुदाय के ऑटो चालक ने रास्ते में जा रहे, दो युवकों को ऑटो से कट मारा और युवकों ने कट मारने की आपत्ति जताई तो, आरोपी ने अपने साथी ऑटो चालक दोस्तों को बुलाकर दोनों युवकों से मारपीट कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो युवक अशोका गार्डन क्षेत्र में स्थित अपसरा टॉकीज के पास सेम कॉलेज के पास से गुजर रहे थे, तभी एक ऑटो चालक वहां से इन दो युवकों को कट मारते हुए निकला। इन युवकों ने विरोध जताया तो, आरोपी ऑटो चालक ने अपने साथी दोस्त ऑटो चालकों को बुलाकर, दोनों युवकों की लात-घूसे से पिटाई कर दी। दोनों युवकों ने रविवार को अशोका गार्डन थाने जाकर इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने सामान्य मारपीट की धाराओं के आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है, और जल्द ही पुलिस आरोपियों को पकड़कर उचित कार्रवाई करेगी।
Auto driver's hooliganism in old city's Ashoka Garden.