स्वदेश ब्यूरो, भोपाल
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य विधानसभा का बजट सत्र तय अवधि से दस दिन पूर्व अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया। इससे पहले मंगलवार सुबह सदन की कार्यमंत्रणा समिति में सत्र की अवधि कम किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसे देखते हुए वर्ष 2021-22 का बजट और सभी विधेयकों को पारित कर दिया गया। बजट पारित करने से पहले विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही मप्र विनियोग विधयेक 2021 और वित्त विधेयक 2021 को मंजूरी दी गई। सरकार ने 2 मार्च को 2.41 लाख करोड़ का बजट विधानसभा में पेश किया था।
उल्लेखनीय है कि बजट सत्र 26 मार्च तक होने की अधिसूचना जारी हुई थी। 33 दिवसीय इस सत्र में 23 बैठकें होना थी, लेकिन आज 16वीं बैठक के बाद ही सत्र को स्थगित करना पड़ा। दरअसल, सत्र के चलते चार विधायक व विधानसभा के इतने ही कर्मचारी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए।