Home » सलमान की टाइगर-3 के रिलीज होते ही फैंस ने लुटाया जमकर प्यार, कुछ मिनटों में आए करोड़ो व्यूज

सलमान की टाइगर-3 के रिलीज होते ही फैंस ने लुटाया जमकर प्यार, कुछ मिनटों में आए करोड़ो व्यूज

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म इन दिनों चर्चाओं में है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। सलमान खान की फिल्म एक बार फिर बड़े पर्दे पर बवाल मचाने के लिए तैयार है। ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर यूट्यूब पर दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है।

इसके बाद सलमान खान की दमदार एंट्री होती है. इसके बाद रेवती स्क्रीन पर नजर आती हैं और कहती हैं बस एक आदमी का. फिर सलमान खान रौंगटे खड़े कर देने वाले बाइक स्टंट करते हुए नजर आते हैं. इसके बाद सलमान और कैटरीना कैफ के हैप्पी पल स्क्रीन पर नजर आते हैं. जिसमें सलमान अपने परिवार यानी पत्नी कैटरीना और बेटे के साथ खुश जिंदगी बिताते दिखते हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd