आग के विकराल रूप लेने के बाद देर रात सेना ने संभाला था मोर्चा
भोपाल। सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पाने के लिए 10 से अधिक दमकलों को लगाया गया था, लेकिन आब एक मंजिल की बुझती तो दूसरी मंजिल पर विकराल रूप ले लेती। आग बेकाबू होता देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेना से मदद मांगी थी। इसके बाद राजधानी भोपाल स्थित सुदर्शन चक्र कोर की टीम को आब बुझाने के लिए लगाया गया।
सुदर्शन चक्र कोर में पदस्थ सेना के तीन अधिकारियों, 15 जेसीओ और 130 सैनिकों के नेतृत्व वाली टीम ने 2 अग्निशमन ट्रक, 10 जल बाउजर और 9 क्विक रिएक्शन टीमों के साथ सतपुड़ा भवन भवन की 4 मंजिलों पर लगी आग को बुझाने में जुट गईं। देर रात तीन बजे के बाद सेना के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग पर काबू पाने के लिए सेना के जवानों ने घेरा बनाकर चारों तरफ से आग बुझाने के प्रयास किए। सेना को करीब चार घंटे लग गए थे आग पर पूरी तरह से काबू पाने में। देर रात सेना के जवानों की मदद से जब आग पर काबू पाया जा सका, तब कीं जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
Army’s 3 officers, 15 JCOs and 130 soldiers brought the fire under control.