बठिंडा । पंजाब के बठिंडा में सेना के एक और जवान की गोली लगने से मौत हो गई। ये हादसा गलती से गोली चलने के कारण हुआ और मृतक जवान की शिनाख्त लघु राज शंकर के रूप में हुई है। इस हादसे की सूचना सेना की ओर से बठिंडा पुलिस को दी गई है। इससे पहले बुधवार तड़के हुई गोलीबारी में 4 जवानों की मौत हो गई थी। इस मामले में 2 संदिग्धों की तलाश जारी है। बठिंडा कैंट पुलिस स्टेशन इंचार्ज गुरदीप सिंह ने बताया कि बीती रात सेना के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई है और ये हादसा सर्विस राइफल साफ करने के दौरान गलती से गोली चलने के कारण हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन में हुई गोलीबारी के बाद अलर्ट जारी किया गया है। शुरुआती जांच में इन दोनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध नजर नहीं आ रहा है।
कल बठिंडा कैंट में चार सैनिकों की हुई थी मौत
पंजाब के बठिंडा में सैन्य स्टेशन पर बुधवार (12 अप्रैल) को तड़के हुई गोलीबारी में चार सैनिकों की मौत हो गई थी। सेना के बयान के मुताबिक, बुधवार तड़के लगभग चार बजकर 30 मिनट पर तोपखाना इकाई में मेस के पीछे मौजूद बैरक के पास दो लोगों ने सोते हुए चार सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी।