Home » शराब पार्टी में मजाक को लेकर हुई बहस, युवक ने दोस्त के पेट में चाकू घोप दिया

शराब पार्टी में मजाक को लेकर हुई बहस, युवक ने दोस्त के पेट में चाकू घोप दिया

भोपाल। एसआई अयोध्या प्रयाद ने बताया कि 26 वर्षीय सुनील मालवीय पुत्र कैलाश मालवीय मकान नंबर 119 शंकर नगर का निवासी था। वह चौक में स्थित गुडिय़ा वाले की दुकान में बतौर सैल्समेन काम करता था। उसकी शादी ढाई साल पहले मनीषा से हुई थी। दोनों की एक साल की बच्ची है। सुनील व उसी के मोहल्ले में रहने वाला सुनील उर्फ घुग्गू पुराने दोस्त थे। दोनों सुनील व निक्की मोर्या और रोहित रजक बीती रात शराब पार्टी करने घर के पास ही स्थित गड्डो नाम जानी जाने वाली सुनसान जगाह पर गए थे। वहां सभी ने एक साथ शराब पी।

ये भी पढ़ें:  द्वारका में पकड़ी गई संदिग्ध बोट, 3 ईरानी नागरिकों सहित 4 डिटेन

इसी दौरान निक्की और सुनील घुग्गू की मस्ती मजाक करते समय बहसबाजी होने लगी। सुनील मालवीय ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर दोनों आरोपी नाराज हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि तू भी बहुत मजाक उड़ाता है। इसके बाद में आरोपियों ने उसके साथ लात घूसों से मारपीट शुरु कर दी। यह देख रोहित रजक ाी सुनील मालवीय को पीटने लगा। तभी आरोपी सुनील घुग्गू ने अपने ऑटो में रखी एक छुरी निकाल ली।

उसने छुरी से सुनील के दाहिने पांव की जांघ में गहरा वार कर दिया। इससे उसके पांच से तेजी से ाून बहने लगा। अधिक खून बहने से चंद सेकंड में ही सुनील बेहोश हो गया। तीनों आरोपियों ने उसे ऑटो में डालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां भर्ती कराने के बाद में आरोपी फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश: यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, आलाकमान को चिट्ठी लिख बताई ये वजह

भाई को दी हमले की सूचना

सुनील को आरोपियों द्वारा घायल हालत में ऑटो से ले जाता देख उसके छोटे भाई अनिल को मोहल्ले के एक युवक ने सूचना दी। अनिल सूचना के बाद में अस्पताल पहुंचा। उसकी मां ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट की, इसी बीच सुनील की मौत की सूचना भी थाने में आ गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Argument over joke in liquor party, young man stabs friend’s stomach.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd