अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से राम मंदिर के कपाट जनसाधरण के लिए खोल दिए गए हैं. वहीं, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भारी संख्या में पहुंच रही रामभक्तों की भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. राम मंदिर प्रशासन ने दर्शन का समय बढ़ा दिया है. नई टाइमिंग के अनुसार अब श्रद्धालु रात 10 बजे तक रालला के दर्शन कर सकेंगे. जबकि पहले यह व्यवस्था शाम 7 बजे तक ही थी.
जानकारी के अनुसार सुबह की पाली में दर्शन सुबह 7 बजे से 11.30 तक होंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या में लगभग पांच लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए शहर में डेरा डाले हुए हैं. जबकि अन्य रामभक्तों के आने का सिलसिला जारी है. सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो 10 से 15 दिन के बाद ही रामलला के दर्शन करने आएं. राम मंदिर में प्रबंधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं कल अयोध्या आए थे, अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई और रणनीति बनाई गई कि मंदिर में कतारों की व्यवस्था कैसे बेहतर की जाए. इसके लिए व्यवस्था की गई है. अब कोई असुविधा नहीं हो रही। हमारा अनुमान है कि कल 4-4.5 लाख लोगों ने दर्शन किया है.