Home » नूंह हिंसा के एक और आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, ओसामा को लगी गोली, नल्हड़ में लगाई थी आग

नूंह हिंसा के एक और आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, ओसामा को लगी गोली, नल्हड़ में लगाई थी आग

  • नूंह हिंसा में शामिल दंगाइयों को गिरफ्तार करने में पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है
  • आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
    नूंह,
    हरियाणा की नूंह पुलिस की एक और बड़ी कामयाबी मिली है। नूंह हिंसा में शामिल एक और आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, निरीक्षक विमल, प्रबंधक थाना साइबर क्राइम नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह हिंसा में संलिप्त आरोपी ओसामा उर्फ पहलवान निवासी फिरोजपुर नमक (नूंह) को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है। इलाज के लिए आरोपी को नल्हड़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी नल्हड़ आगजनी में वांछित था। आरोपी के पास से एक अवैध देशी कट्टा, एक खाली रौंद और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने उजीना नहर नाले के पास से मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव फिरोजपुर नमक से आली मेव जा रहा था।
    हिंसा से जुड़े 5 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 285 पकड़े
    नूंह हिंसा में शामिल दंगाइयों को गिरफ्तार करने में पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है। पुलिस की कई टीमें हिंसा से जुड़े आरोपियों की पहचान करने में जुटी हैं। इसी कड़ी में नूंह पुलिस ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अब नूंह पुलिस ने ब्रज मंडल हिंसा मामले में 61 एफआईआर दर्ज करते हुए 285 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने संबंध में 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए 1 को गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान का दावा है कि अब सोशल मीडिया पर निगरानी और बढ़ाई जाएगी। क्योंकि कुछ लोग अभी भी सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डाल रहे हैं और गलत कमेंट्स कर रहे हैं। इसके लिए इस पर और ध्यान देने की जरूरत है। अब से पहले भी इसी सोशल मीडिया के कारण फसाद हुआ था। पुलिस ने इस हिंसा में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में 8 टीमों का गठन किया हुआ है। जो जगह- जगह छापा मारकर आरोपियों की पहचान कर रही हैं। इसके अलावा जिले में 3 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है, जो गहनता से मामले की जांच कर रही है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd