सर्जरी के लिए भोपाल से चिकित्सकों की टीम रवाना
भोपाल। रीवा के सिविल लाइन थाने में एसआई बीआर सिंह ने थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को उनके चेंबर में घुसकर गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल टीआई हितेंद्र नाथ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी की सर्जरी के लिए भोपाल से चिकित्सकों की टीम रवाना की गई है।
गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे एसआई बीआर सिंह थाने पहुंचे। उस समय टीआई हितेंद्र शर्मा चेंबर में फाइलें देख रहे थे। बीआर सिंह ने टीआई के चेंबर में जाकर पूछा कि मुझे लाइन किसने भेजा। इस पर थाना प्रभारी बोले- यह एसपी साहब की व्यवस्था है, उनसे पूछो तो बेहतर होगा। इसके बाद एसआई ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। घटना के वक्त थाने में बाकी स्टाफ भी मौजूद था।
-सात दिन पहले ही एसआई हुए थे लाइन अटैच
एसआई बीआर सिंह वर्तमान में सिविल लाइन थाने में थाना प्रभारी शर्मा के अधीनस्थ थे। सात दिन पहले ही उन्हें पुलिस लाइन अटैच किया गया था। उनके खिलाफ विभागीय जांचें चल रही हैं। इसके चलते उनका प्रमोशन नहीं हो सका।
-घायल थाना प्रभारी का इलाज भोपाल के चिकित्सक करेंगे
भोपाल के चिरायु मेडिकल अस्पताल के चिकित्सकों की टीम स्टेट प्लेन से रीवा के लिए रवाना की जा रही है। यह टीम रीवा में घायल टीआई की सर्जरी करेगी। इसकी पुष्टि चिरायु मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका ने की है। रीवा जाने वाली टीम में डॉ. विवेक कान्हारे, कार्डियो थोरेसिक सर्जन, डॉ. निखिल पेंडसे, कार्डियो थोरेसिक सर्जन, डॉ. अमित कर्ना, एनेस्थेटिक, राम गोविंद चौहान, ओटी टेक्नीशियन शामिल है।
Angered by being attached to the line, the SI shot the station in-charge