भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे विश्व कप 2023 में रोमांचक मैचों के साथ कई विवाद भी देखने को मिले हैं। इस बीच सोमवार (6 नवंबर) को एक ऐतिहासिक विवाद सामने आया। आज ही के दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया था। जिसमें श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज अजीब तरीके से आउट हुए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी खिलाड़ी को इस तरह से ‘टाइम आउट’ किया गया है। ये पूरा मामला श्रीलंकाई पारी के दौरान 25वें ओवर में हुआ। यह ओवर बांग्लादेश टीम के कप्तान और स्पिनर शाकिब अल हसन ने किया था। दूसरी गेंद पर शाकिब ने सादिरा समरविक्रमा को कैच थमाया। इसके बाद अगले बल्लेबाज के रूप में एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर आए। हालांकि इसी दौरान उनके साथ एक गड़बड़ हो गई।
मैथ्यूज को अपना सिग्नेचर हेलमेट नहीं मिल सका। वह क्रीज पर आये और पवेलियन तथा साथी खिलाड़ियों को दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया। हालांकि, शाकिब ने फील्ड अंपायर से ‘टाइम आउट’ की अपील की। वीडियो में फील्ड अंपायर को पहले लगा कि यह एक मजाक है, लेकिन शाकिब ने बताया कि वह वास्तव में अपील कर रहे थे।
146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है
फिर दोनों फील्ड अंपायरों ने आपस में बात की और मैथ्यूज को ‘टाइम आउट’ की सहमति दे दी। इस तरह श्रीलंकाई टीम ने एक ही गेंद पर दो विकेट गंवा दिए। अंपायर के फैसले के बाद मैथ्यूज निराश हो गए और उन्हें गेंद खेले बिना ही मैदान से बाहर जाना पड़ा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली बार है कि किसी खिलाड़ी को इस तरह से ‘टाइम आउट’ किया गया है।
बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट 1877 से खेला जा रहा है। इसके बाद वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप आए। तीनों फॉर्मेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज को टाइम आउट दिया गया है। इस नियम के अनुसार, जब कोई बल्लेबाज विकेट गिरने के बादअगले बल्लेबाज को 3 मिनट के भीतर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार होना चाहिए। यदि नया बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाता तो उसे आउट दे दिया जाता है। इसे ‘टाइम आउट’ कहा जाता है।