Home » चीन का प्रोपोगेंडा फैला रही एक भारतीय वेबसाइट

चीन का प्रोपोगेंडा फैला रही एक भारतीय वेबसाइट

नई दिल्ली। 5 अगस्त को अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के एक लेख में भारतीय वेबसाइट ‘न्यूजक्लिक’ को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें यह सामने आया कि कैसे चीन न्यूजक्लिक नामक वेबसाइट से अपना वामपंथी प्रोपोगेंडा फैला रहा है।
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार, “यह बहुत कम लोगों को पता है कि गैर-लाभकारी संगठनों और शैल कंपनियों की आड़ में नेविल रॉय सिंघम चीन के सरकारी मीडिया के साथ मिलकर काम करता है और चीन के प्रोपेगेंडा को दुनिया भर में फैलाने के लिए फंडिंग कर रहा है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने लेख में कहा है कि नेविल रॉय सिंघम भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में प्रगतिशील होने की वकालत करने के बहाने चीनी सरकार के मुद्दों को लोगों के बीच फैलाने में कामयाब रहा है। अखबार ने लिखा है-नेविल रॉय सिंघम के चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ मजबूत संबंध हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सोमवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा और पूछा कांग्रेस को देश को बताना चाहिए कि न्यूज क्लिक जैसे मीडिया संस्थान से जुड़ने की क्या मंशा थी, क्यों वे टुकड़े- टुकड़े गैंग के साथ खड़ी हुई है।

संसद में हुआ न्यूजक्लिक मुद्दे को लेकर हंगामा

.लोकसभा में सोमवार को भारतीय न्यूज वेबसाइट को चीन से मिली फंडिंग का मुद्दा उठा। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा की कार्यवाही दोबारा 12 बजे शुरू होने पर इसका मुद्दा उठाया। इसके बाद हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को चीन से फंडिंग हो रही है। ईडी ने अपनी जांच में इसका खुलासा किया। इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए।

An Indian website spreading Chinese propaganda

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd