बॉलीवुड के शहंशाह मrने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर को अपना 81 वां जन्मदिन मना रहे है। फिल्मी जगत में कई अभिनेता हुए और होंगे, लेकिन अमिताभ बच्चन ऐसे अभिनेता है जिन्हें कई सदी का महानायक कहा जाता है। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से फिल्मी जगत में खास पहचान हासिल की है। अमिताभ बच्चन का उन अभिनेताओं में से एक है जिन्होंने अपने अभिनय से बड़ो से लेकर बच्चों तक को अपना दीवाना बना लिया है। उन्होंने अपने अभिनय और अंदाज से हर जेनेरेशन को जोड़कर रखा है। अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में करीब पांच दशक से राज कर रहे हैं और आज भी बॉलीवुड के जगत में उनकी गरिमा वैसे हे बरक़रार है।
इस खास मौके पर बिग बी को उनके तमाम फैंस, फैमिली मेंबर्स और और अन्य अभिनेता खूब प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन को फैंस जितना प्यार और सम्मान देते हैं, उतना ही अभिनेता अपने फैंस को प्यार करते हैं। अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अपने चाहने वालों के लिए अक्सर अपनी तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं। इस बीच उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके उनकी फैंस के साथ एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे बुधवार को अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन मनाने के लिए फैंस आधी रात को जुहू स्थित उनके घर जलसा के सामने बड़ी संख्या में जमा दिखाए दे रहे है और बिग बी भी नंगे पाव अपने फैंस से मिले दौड़े चले आए। बिग बी ने फैंस से हाथ मिलकर फैंस का उत्साह बढ़ाया और सभी का सुक्रिया अदा किया और तमाम फैंस ने भी बिग बी को उनके स्पेशल डे की की शुभकामनाएं दीं। कुछ ही टाइम बाद, बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘आपका आशीर्वाद मेरा सौभाग्य है!
इस बीच अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते होए कैप्शन में लिखा कि तस्वीर देख कर किसी ने कहा कि, ‘भाईसाहेब , आपका नाड़ा लटक रहा है और उन्होंने जवाब देते हुए कहाँ- भईसाहेब, नाड़ा नहीं , ये आजकल की पीढ़ी का Fashion लटक रहा है’