- केंद्रीय पंजीयक सहकारी समितियों के कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।
- केंद्रीय पंजीयक कार्यालय को सशक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को केंद्रीय पंजीयक सहकारी समितियों के कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इसे दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बनाया गया है। सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद से सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक कार्यालय को सशक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं।
1625 बहुराज्यीय सहकारी समितियां पंजीकृत
इनमें बहु-राज्यीय सहकारी समिति अधिनियम-2002 एवं नियमों का संशोधन, केंद्रीय पंजीयक कार्यालय के ‘डिजिटल पोर्टल’ का शुभारंभ, बहु-राज्यीय सहकारी समितियों में निर्धारित समय पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से निर्वाचन कराने के लिए एक ‘सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण’ का गठन और सहकारी समितियों के लेखा परीक्षकों के लिए दो पेनल का गठन शामिल है। देश में अभी कुल 1625 बहुराज्यीय सहकारी समितियां पंजीकृत हैं। इनसे करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं।
नए भवन में होगा बैठने का पर्याप्त स्थान
अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान की व्यवस्था के लिए नए भवन का निर्माण किया गया है। नए भवन से केंद्रीय पंजीयक कार्यालय के सुचारू रूप से कार्य करने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम में सहकारिता राज्यमंत्री एवं सचिव समेत विभिन्न समितियों एवं बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।