अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी की रेस में शामिल भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने कहा है कि मैं एक हिंदू हैं और मेरी आस्था ने ही मुझे इस प्रेसिडेंशियल कैंपेन तक पहुंचाया है। मेरा मानना है कि दुनिया में एक भगवान हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने हम सबको किसी न किसी मकसद से यहां भेजा है। रामास्वामी ने कहा मैं एक पारंपरिक घर में पला-बढ़ा हूं। मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया कि परिवार ही नींव है। अपने माता-पिता का सम्मान करें। शादी बहुत ही पवित्र रिश्ता है। इसका अपमान करना बेहद गलत है। हम कभी भी तलाक को अपनी प्राथमिकता बनाकर नहीं चुन सकते। हम भगवान के सामने शादी करते हैं। उनके और अपने परिवार को शपथ देते हैं।रामास्वामी बोले- सभी के अंदर एक भगवान मौजूद हैं।
हम सबका एक कर्तव्य है
अमेरिका में चुनाव के लिए कैंपेन के दौरान आयोवा में फैमिली फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे रामास्वामी ने आगे कहा भगवान में मेरी आस्था मुझे सिखाती है कि हम सबका एक कर्तव्य है और उसे पहचानना बेहद जरूरी है। हम सब बराबर हैं क्योंकि सभी के अंदर भगवान बसते हैं। यही बात मेरी आस्था की बुनियाद भी है। रामास्वामी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा पिछली रात मुझसे मेरी हिन्दू आस्था के बारे में पूछा गया। मैंने पूरी ईमानदारी से इसका जवाब दिया।
रामास्वामी, निक्की हेली में बातचीत
रामास्वामी के अलावा निक्की हेली और रॉन डीसेंटिस भी आयोवा में हुए फैमिली फोरम में पहुंचे थे। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट में सभी उम्मीदवारों ने एक-दूसरे को उनके नाम से बुलाया और कई बार वो एक-दूसरे की बात से सहमत भी नजर आए। सभी उम्मीदवारों ने इजराइल, चीन और रूस-यूक्रेन जंग पर अपनी विदेश नीतियों के लेकर चर्चा की।