देशभर में 22 जनवरी यानी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुछ न कुछ तैयारियां चल रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी विशेष तैयारीयां शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राममंदिर उद्धघाटन के दिन देशभर में सभी रेलवे स्टेशनों को लाइट और फूलों से सजाया जाएगा। हालांकि अभी तक रेलवे की तरफ से इस सम्बन्ध में को आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।
मध्यप्रदेश से भेजे जाएंगे 250 क्विंटल लड्डू
मध्य प्रदेश के उज्जैन से पांच लाख लड्डू श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भेजे जाएंगे। इसको लेकर पिछले दिनों ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश दिए थे। महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में शुद्ध देशी घी और सूखे मेवे के पांच लाख लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। इसका वजन करीब 250 क्विंटल बताया जा रहा है।
गुजरात से धूपबत्ती, साड़ी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गुजरात के बड़ोदरा से 108 फीट लंबी धूपबत्ती अयोध्या भेजी गई है। बुधवार को धूपबत्ती रामनगरी पहुंची और इसे ट्रस्ट को सौंप दिया गया।
आपको बता दें, अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के समारोह से पहले 6 दिन तक चलने वाले अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है। अयोध्या ही नहीं देशभर में इस वक्त राममय हो गया है। सरयू नदी के तट पर ‘कलश पूजन’ किया गया। यह अनुष्ठान 22 जनवरी तक जारी रहेगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य लोग विशेष अनुष्ठान में शामिल होंगे।