Home » मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी राज्य में भारी बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है। बारिश के चलते भोपाल, इंदौर तथा उज्जैन समेत कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिल रहा। जिस वजह से आम जनजीवन भी काफी ज्यादा प्रभावित होगी।

इस बीच शिप्रा नदी के उफान पर होने से शनिवार को उज्जैन में मंदिरों के घाट जलमग्न हो गए। लोगों की सुरक्षा के लिए रामघाट पर एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन निधि) की टीम होम गार्ड के जवान और नगर निगम के कर्मचारी तैनात हैं। उज्जैन के अलावा, एमपी के विभिन्न शहरों जैसे होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, रतलाम आदि में भीषण बाढ़ की आशंका है।

ये भी पढ़ें:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा मैराथन बैठक के लिए पहुंचे रायपुर, प्रत्याशियों की सूची पर मंथन

आईएमडी ने कल यानि 17 सितंबर तक इंदौर, झाबुआ, धार, खरगोन आदि जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। उज्जैन, खंडवा, रतलाम और बुरहानपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों में 17 सितंबर तक मध्यम हल्की बारिश होगी। इसके साथ ही राजधानी भोपाल, विदिशा रायसेन सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर कलां, रीवा शामिल हैं। सिंगरौली, सीधी, सतना, अन्नूपुर, शहडोल, उमरिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर में भी बारिश की संभावना है।

heavy rainfall alertimd heavy rainfallimd heavy rainfall alertlatest mausam newsMadhya Pradeshmausam news

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd