बॉलीवुड में खिलाडी कुमार से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ बीतें कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म कल यानि 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी बीच खबर आ रही है कि सेंसर बार्ड ने इसे U/A’ सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है, यानी फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं।

सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने फिल्म देखने के बाद अक्षय और फिल्म की जमकर प्रशंसा की। इसके साथ उन्होंने फिल्म के निर्माताओं की भी खूब तारीफ की और इसे एक प्रेरणादायक फिल्म बताया। ‘मिशन रानीगंज’ की स्क्रीनिंग के बाद CBFC के सदस्यों ने खूब तालियां बजाईं और इस फिल्म को काफी प्रेरणादायी भी बताया है।
बता दें, ‘मिशन रानीगंज’ की कहानी पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में दिव्येंदु भट्टाचार्या, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 2 घंटे और 18 मिनट लंबी होगी।