Home » बलिदान के सम्मन व प्रेरणा के लिए हो अहीर रेजिमेंट की स्थापना : एपी सिंह

बलिदान के सम्मन व प्रेरणा के लिए हो अहीर रेजिमेंट की स्थापना : एपी सिंह

लक्ष्य प्राप्ति के लिए करें संगठित सामाजिक ऊर्जा का रचनात्मक उपयोग

विधानसभा के प्रमुख सचिव अहीर रेजिमेंट को लेकर आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित

भोपाल। लक्ष्य प्राप्ति के लिए संगठित सामाजिक ऊर्जा का रचनात्मक उपयोग करना आवश्यक है। यह बात मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने यादव अहीर रेजिमेंट जागरूकता अभियान द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही हैं। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि समाज की संगठित शक्ति एवं युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक उपयोग अहीर रेजिमेंट या किसी भी लक्ष्य प्राप्ति के लिये आवश्यक है।

ये भी पढ़ें:  39 साल बाद भी उस काली रात के नहीं भर सके जख्म..! जानें पीड़ितों के लिए सरकार ने अब तक क्या-क्या उठाए कदम

यादव समाज का गौरवशाली एवं संघर्ष का इतिहास रहा है। हम कर्म योगी श्रीकृष्ण के वंशज कर्मवीर हैं। अपनी मेहनत और संगठित सहयोग व शक्ति के बल पर पहाड़ भी उंगलियों पर उठाया जा सकता है, जैसा हमारे आराध्य श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाया था। संगठित प्रयास से समाज के वीरों के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर चीन युद्ध तक बलिदान के सम्मान व युवाओं को प्रेरणा हेतु अहीर रेजिमेंट का गठन अवश्य होना चाहिए।

सिंह ने नवरात्रि के पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित सामाजिक बंधुओं को शक्ति संचय कर उसका बड़ी सोच के साथ रचनात्मक उपयोग करने का आवाहन भी किया तथा बिभिन्न जिलों से उपस्थित युवाओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए।

ये भी पढ़ें:  भूपेश बघेल का प्रधानमंत्री को पत्र, महादेव ऐप समेत ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर की मांग

यह पदाधिकारी उपस्थित रहे

कार्यक्रम में देवेंद्र यादव, शशिभूषण यादव, बलवीर यादव पार्षद, हरिस्वरूप यादव, यश भारतीय, सुनील यादव, राजकुमार अशोक नगर, राजू यादव सहित प्रदेश के जिलों से युवा व सामाजिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन यश भारतीय द्वारा किया गया।

Ahir regiment should be established for the summon and inspiration of sacrifice: AP Singh.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd