- मंत्रालय लगभग एक एकड़ भूमि पर ‘मातृ वन’ तैयार करेगा।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी वैश्विक पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का हिस्सा है।
नई दिल्ली । कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनका मंत्रालय लगभग एक एकड़ भूमि पर ‘मातृ वन’ तैयार करेगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा है।
यह पहल, विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी वैश्विक पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का हिस्सा है। एक सरकारी बयान के अनुसार, चौहान ने नयी दिल्ली के पूसा परिसर में पौधे रोपे।
कृषि मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले करीब 800 संस्थानों ने देशभर में 3,000-4,000 पौधे रोपे हैं। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का लक्ष्य सितंबर, 2024 तक देशभर में 80 करोड़ पौधे और मार्च, 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाने का है।
इस कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक हिमांशु पाठक उपस्थित थे। प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद मंत्रालय ने वृक्षारोपण को एक जन आंदोलन के रूप में अपनाया है। यह पहल जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने और पर्यावरण अनुकूल उपायों को बढ़ावा देने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।