वनडे विश्व कप 2023 के 42वें मैच में शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला है। अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 244 रन बनाए। टीम के लिए अजमतुल्लाह उमरजई सबसे अधिक 97* रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएट्जी 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन 8वें ओवर से टीम ऐसी लड़खड़ाई जो अंत तक नहीं उबर सकी। पहले विकेट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 49 गेंदों में 41 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई। गुरबाज (25), जादरान (15), रहमत शाह (26), हशमतुल्लाह शाहीदी (2), इकराम अलिखील (12), मोहम्मद नबी (2) और राशिद खान (14) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके।
इसके अलावा उमरजई वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से उमजई (3) तीसरे सबसे अधिक 50+ की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में शाहीदी (5) और रहमत (4) ही उनसे आगे हैं।