133
- एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज परिसर में बुधवार सुबह एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
- घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया। वहां पर उपस्थित किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी।
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज परिसर में बुधवार सुबह एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना जेएनएमसी के प्रिंसिपल ऑफिस के पास बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया। सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिवक्ता का नाम जमालपुर निवासी अब्दुल मुगीस है। दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार वशिष्ठ ने बताया कि दीवानी में शोक के चलते अधिवक्ता काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।