बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नए साल के मौके पर अपने पति श्रीराम नैने के साथ आज सिद्धि विनायकमंदिर के दर्शन करने पहुंची। इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पंचक’ के लिए सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को माधुरी और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने प्रोड्यूस किया है। वहीं माधुरी अपनी फिल्म ‘पंचक’ की रिलीज से पहले गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए मंगलवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची।
परिवार के साथ पहुंची माधुरी
एक्ट्रेस माधुरी आज मंगलवार को अपने पति डॉ. श्रीराम नेने और दोनों बेटों के साथ मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेकने पहुंचीं। सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने आईं माधुरी दीक्षित और उनके परिवार की कई तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आए हैं। इन वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि माधुरी और उनके पति डॉ. नेने अपनी कार से बाहर निकलते हैं जिसके बाद फैंस उन्हें घेर लेते हैं। जिसके बाद किसी तरह फैंस के घेरे से निकलर माधुरी पति श्री राम नेने और अपने दोनों बेटो के साथ मंदिर की ओर जाती हैं। सिद्धिविनायक मंदिर में माधुरी ने अपने परिवार के साथ पूरे विधि विधान के साथ गणेश भगवान की पूजा-अराधना की।