बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानि अक्षय कुमार ने बीतें दिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी कि उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गयी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा अब दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी है. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.. जय हिंद।
दरअसल, खिलाडी कुमार के पास अभी तक कनाडा का पासपोर्ट था। जिस वजह से उन्हें कैनेडियन कुमार कहकर भी ट्रोल किया जाता था। बता दें, अक्षय कुमार को 2011 में कनाडाई संघीय चुनाव के बाद वहां की कंजरवेटिव सरकार द्वारा कनाडा की नागरिकता मिली थी। अक्षय कुमार की जब भारत में बैक-टू-बैक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, तब उन्होंने दोस्त की सलाह पर कनाडा में बसने का फैसला किया था। उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया और उन्हें वहां की नागरिकता मिल गई।
हालांकि अक्षय ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि कनाडाई पासपोर्ट होने का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भारतीय से कम हूं। मैं पूरी तरह से भारतीय हूं। मैं पिछले नौ साल से यहां हूं। दिसंबर 2019 में अक्षय कुमार ने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था और कहा था कि वो अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ने वाले हैं