- राज्यसभा से आप सांसद राघव चड्ढा निलंबित किया।
- संजय सिंह का भी जांच पूरी होने तक निलंबन बढ़ाया गया।
नई दिल्ली। राज्यसभा में आप सांसद राघव चड्ढा और संजय के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। हस्ताक्षर विवाद पर आप के दोनों नेताओं को विशेषाधिकार समिति का फैसला आने तक राज्यसभा से निलंबित किया गया है।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को घोषणा की, “मैं राघव चड्ढा को परिषद की सेवा से तब तक निलंबित करता हूं जब तक परिषद को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट का लाभ नहीं मिल जाता।” दरसल, राघव ने बीतें दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसको आधार बनाकर राघव को ससपेंड किया गया है। उन पर आरोप है कि जब मामला प्रिवेलेज कमेटी के पास है तो मीडिया में खुद को डिफेंड करना नियमों का उल्लंघन माना गया है।