नई दिल्ली। बुराड़ी विधानसभा के आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की नीरज बवानिया नाम से उन्हें धमकी देते हुए आडियों मैसेज भेजे जा रहे हैं। विधायक ने बताया कि फोन पर धमकी देने वाले का नाम विक्की कोबरा है।
जो अब तक धमकी देने वाले 35 आडियों मैसेज भेज चुका है। आरोपी विधायक से 10 लाख रूपये नहीं दिए जाने पर पुरे परिवार को जान से मार दिए जाने कि धमकी दे रहा हैं। व्हाटएप के माध्यम से विधायक को 20 जून की रात करीब 12 धमकी भरा मैसेज किया गया। मामले की शिकायत थाने में कर दिया गया हैं।
Aam Aadmi Party MLA received death threats along with his family for not giving 10 lakhs. aam aadamee paartee ke vidhaayak ko 10 laakh nahin dene par parivaar sahit jaan se maar dene kee milee dhamakee .
Post Views:
30